बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इंटरनेशनल हिंदू स्कूल के विद्यार्थी हुए सम्मानित‌

नगवां, लंका स्थित इंटरनेशनल हिंदू स्कूल के बारहवीं के परीक्षा परिणाम में मानविकी की मेधा 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल टापर रहीं । वहीं मानविकी की अदिति सिंह 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर ‌द्वितीय स्थान पर तथा गौरव कुमार और रूपाली राजू चौबे 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान पर रहे।

दसवी के परीक्षा परिणाम में अदिति सिंह 98 प्रतिशत अर्जित कर प्रथम स्थान पर रहीं वहीं प्रदीप्त सहाय एवम अनिकेत कुमार मौर्य 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान तथा उन्नति जायसवाल, ओजस सिंह, अभिश्री शुक्ला, आर्याशी तिवारी ने 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान पर रहे।

छात्रों की सफलता पर वि‌द्यालय के अध्यक्ष डा सुमन कुमार मिश्र ने अमेरिका से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि बेहतर छात्र ही बेहतर राष्ट्र बनाते हैं। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल हिंदू स्कूल कक्षा दसवी के परीक्षा परिणाम में जो छात्र 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन सभी छात्रों को पांच हजार रुपए की छात्रवृत्ति तथा जो 95% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन सभी को 7000 की छात्रवृत्ति दे रहा है। वहीं वि‌द्यालय ग्यारहवीं में कृषि विज्ञान और संस्कृत विषय चुनने वाले छात्रों को भी 5000 की छात्रवृत्ति दे रहा है। टापर छात्रों को माल्यार्पण संग मिठाई खिला कर स्नेहाशीष देते हुए विद्यालय की प्रबंधक संध्या मिश्रा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित किया। इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षणिक सलाहकार जयंती सामंत और विद्यालय के उप प्रधानाचार्य एवम वि‌द्यालय प्रभारी गणेश शंकर चतुर्वेदी उपस्थित रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post