गंगा सप्तमी के अवसर पर शनिवार गोष्ठी और गंगोत्री सेवा समिति ने मनाया मां गंगा का जन्मोत्सव

शनिवार गोष्ठी और गंगोत्री सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में मां गंगा का जन्मोत्सव मनाया गया। महाकाल शिव की जटाओं से निकल कर आज ही के दिन माता गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं। 

गंगा सप्तमी के अवसर पर संस्थान द्वारा पांच गंगा सेवियों को सम्मानित भी किया गया, जिसमें विवेक सिंह, दिलिप सिंह, किशोरी रमण दुबे, मनीष तुलस्यान और डॉ. विनोद राव पाठक रहें। इसके पूर्व चितरंजन पार्क से गंगा तट तक शोभायात्रा निकाली गयी, जिसके सहयोगी पवन शुक्ला, मंजीत त्रिपाठी, प्रतिमा यादव, सावित्री यादव आदि रहें।

शनिवार गोष्ठी के अध्यक्ष श्याम लाल यादव ने सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर, दुपट्टा, माला आदि भेंट कर सम्मानित किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन दमदार बनारसी ने किया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष तुल्सयान व कोमल तुल्सयान रहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post