बीएचयू में अचानक फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, बीएचयू प्रशासन पर पूर्व में फीस वृद्धि की सूचना न देने का लगाया आरोप

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अचानक हुई फीस वृद्धि के कारण छात्रों ने विरोध जताया । धरना दे रहे छात्रों ने कहा कि बीएचयू प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक छात्रावासो की फीस बढ़ा कर तीन गुनी कर दी जिससे की महामना की बगिया में रह रहे गरीब छात्रों को अत्यंत परेशानी हो रही है। 

फीस बढ़ाने से पहले न ही पूर्व सूचना दी गई थी न ही पोर्टल को अपडेट किया गया था जिससे की पोर्टल पर पूर्व निर्धारित फीस ही छात्रों के द्वारा जमा कर दी गईं है। अब बीएचयू प्रशासन का ये कहना है कि छात्रों को अपने द्वितीय,तृतीय और चौथे सेमेस्टर की फीस जो की लगभग 12000 रुपए के आस पास है का भुगतान छात्रावास खाली करने से पहले करनी पड़ेगी। 

छात्रावासो में छात्रों को दो दिन के अंदर छात्रावास खाली करने की नोटिस दी गई है। अब छात्रों को परेशानी ये हो रही है की बिना फीस का भुगतान किए नो ड्यूज नही हो पा रहा है जिसके कारण छात्र न तो हॉस्टल छोड़ पा रहे न ही हॉस्टल में रह पा रहे है।


Post a Comment

Previous Post Next Post