शहर के सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले क्षेत्र गिलट बाज़ार रोड को बने अभी करीब ढाई वर्ष हुए लेकिन सड़क की स्थिति खराब होने लगी है। जगह-जगह सड़क धंसने से दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गिलट बाज़ार चौराहे के पास सड़क धंस गई है।
जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है। सड़क धंसने से बड़े वाहन तो वहां से निकल जाते हैं लेकिन छोटे वाहन, ऑटो, ई रिक्शा एवं बाइक अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं तथा उस पर सवार लोग घायल हो जाते हैं। सड़क ठीक न होने से आसपास की दर्जनों कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को लंबे समय तक परेशानी उठानी पड़ सकती है। अभिभावक अपने बच्चों को इसी रास्ते से स्कूल लेकर जाते हैं, उनको काफी परेशानी हो रही है। अब तक सड़क के धंसने की वजह पता नहीं चल सकी है। लोगों का कहना है कि कि सीवर लाइन टूट जाने की वजह से ऐसा हुआ।
Tags
Trending