श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए शपथ दिलाई गई। इसके बाद छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली की शुरुआत प्रबंधक हरीश कुमार अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया । यह रैली विद्यालय से निकलकर कोतवाली होते हुए काल भैरव चौराहे से वापस विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई।
रैली के दौरान छात्राओं ने पहले मतदान फिर जलपान और वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है इत्यादि नारे लगाये। इस रैली को सफल बनाने में विद्यालय के प्रबंधक हरीश कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रियंका तिवारी कंचन बाला शशि श्रीवास्तव गीता वर्मा इत्यादि शिक्षाओं ने अपना योगदान दिया ।
उत्तर प्रादेशीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने मतदाताओं को किया जागरूक
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने का विविध कार्यक्रम चल रहा है जिसमें उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार तिवारी ने काशीवासियों से 1 जून 2024 को घर से निकलकर वोट डालने का अपील किया।