नमामि गंगे की महिला सदस्यों ने गायघाट पर गंगा आरती कर पीएम मोदी के लिए मांगा आशीर्वाद

नमामि गंगे की महिला सदस्यों ने गायघाट पर की गंगा आरती, मांगा पीएम के लिए आशीर्वाद मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित करने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के पूर्व प्रातःकाल आधी आबादी ने पीएम के प्रचंड जीत की कामना की।

सोमवार को गंगातट पर गंगापुत्र मोदी को पुनः माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त हो इस कामना संग नमामि गंगे वाराणसी महानगर की ओर से गायघाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया।माँ हीराबेन के वात्सल्य प्रेमानंद में विभोर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के चित्रों के साथ आरती की थाली सजाएं उपस्थित मातृशक्ति ने संगीतमय आरती उतारी।स्नानार्थियों का उत्साह देखने लायक था।सभी गंगा मईया की जयजयकार के साथ पीएम के विजय की कामना कर रहें थे।घाट किनारे मढ़ी पर विविध रंगों से बनी आकर्षक रंगोली में मुझे माँ गंगा ने बुलाया है, माँ गंगा ने मुझे गोद लिया है।जैसे भावनात्मक पंक्तियों के मध्य गंगास्नान करते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र उकेरा गया था।1 जून कमल का फूल अबकी बार 400 पार का नारा लगाया।कार्यक्रम का संयोजन शिवम अग्रहरि ने किया।उपस्थित महिलाओं में रश्मि साहू, रेनु जायसवाल, शिवांगी पांडेय, चांदनी विश्वकर्मा, शालिनी गोस्वामी, रेनू आचार्य, अनुष्का यादव, कंचन लड्ढा, उषा गुप्ता, निधि जायसवाल, अनुपमा पांडेय, रामप्रकाश जायसवाल, जय विश्वकर्मा, रतन साहू आदि रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post