विशेश्वरगंज मंडी में फर्जी सीबीआई अफसर बनकर आए एक किराना व्यापारी से 34 हजार रुपये की ठगी की

वाराणसी के विशेश्वरगंज मंडी में सोमवार की देर शाम खरीदारी करने आए एक व्यापारी को उचक्कों ने फर्जी सीबीआई अफसर बन कर 34 हजार की चपत लगा दी। व्यापारी की शिकायत पर कोतवाली थाने की पुलिस घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

सोनभद्र के शाहगंज निवासी किराना व्यापारी राजेंद्र कुमार केसरी विशेश्वरगंज में खरीदारी करने आए थे। बंधन बैंक के पास उनको दो युवकों ने खुद को सीबीआई ऑफिसर बताते हुए रोक लिया और उनकी तलाशी लेने लगे। राजेंद्र के मुताबिक एक युवक उनको अपनी बातों में कुछ देर तक उलझाए रखा। इस दौरान दूसरे युवक ने उनके बैग की तलाशी ली। फिर, दोनों उनका बैग वापस कर वहां से चले गए। कुछ दूर जाने पर जब राजेंद्र ने अपना बैग खोल कर देखा तो उसके अंदर रखे 34 हजार रुपये गायब थे। इस संबंध में इंस्पेक्टर कोतवाली राजीव सिंह ने बताया कि व्यापारी से तहरीर लेकर उचक्कों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। उधर, विशेश्वरगंज मंडी में व्यापारी के साथ हुई उचक्कागिरी की घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post