अपने अपहरण की झूठी कहानी रचने वाले अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल को बार एसोसिएशन ने सामान्य सदस्यता से किया निलंबित

पत्रकारों से मुखातिब होते हुए दी सेंट्रल बार एसोसिएशन 'बनारस' वाराणसी के अध्यक्ष एडवोकेट मुरलीधर सिंह ने बताया की अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल विगत 27 मार्च को जानबूझकर गायब हो गए थे और अधिवक्ता समाज व बार एसोसिएशन को गुमराह किया गया। सुरेन्द्र पटेल के भ्रामक मोबाइल मैसेज के चलते भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सुरेन्द्र कुमार पटेल के भ्रामक कृत्य से अधिवक्ता आंदोलित हुए और मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया।

इसके फलस्वरूप पुलिस टीम लगाकर सुरेन्द्र कुमार पटेल की सकुशल बरामदगी हुई और फिर इसके बाद पता चला कि उन्होंने अपने गायब होने मनगढ़ंत घटना रची थी। उनके इस गैरजिम्मेदाराना कृत्य से समाज व प्रशासन में अधिवक्ता समाज व बार एसोसिएशन की प्रतिष्ठा धुमिल हुई। उन्होंने कहा कि इस कृत्य के लिए सुरेन्द्र पटेल को कारण बताओ नोटिस दिया गया है, इनके ऊपर दण्डात्मक कार्यवाई  होनी चाहिए और भविष्य में कोई सदस्य ऐसी पुनरावृत्ति ना करे इसलिए उन्हें चेतावनी स्वरूप दी सेंट्रल बार एसोसिएशन 'बनारस' वाराणसी की सामान्य सदस्यता से एक वर्ष के लिए निलंबित किया जाता है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post