ऑटो चालकों से अवैध वसूली एवं फर्जी पर्ची काटने के विरोध में ऑटो यूनियन के सदस्यों ने नगर निगम पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। ऑटो यूनियन के लोगों ने कहा कि नगर निगम से मांग है कि वह पहले वसूली बंद करवाये अवैध वसूली पूरी तरीके से बंद होनी चाहिए और अपनी शर्तों पर कार्य करें ।
हमने नगर आयुक्त से शिकायत की है जिस पर उन्होंने कहा है कि अब यह वसूली नहीं होंगी और आज से यह वसूली बंद की जाएगी। नगर आयुक्त ने सीधे-सीधे यह आश्वासन दिया है कि इस प्रकार की वसूली पूरी तरह बंद की जाएगी।
ऑटो यूनियन के सदस्य ने कहा कि नगर आयुक्त ने कहा है कि टेंडर होने के बाद पर्ची कटेगी। ऑटो यूनियन के सदस्यों का कहना रहा की 20 जगह पर ऑटो स्टैंड चिन्हित किया गया है वहां पर स्टैंड बन जाने के बाद ही पर्ची काटी जाए।
Tags
Trending