बिजली बनाते समय करंट की चपेट में आने से संविदाकर्मी लाइनमैन की हुई मौत, शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा

वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के प्रयागपुर गांव में खंभे पर बिजली बनाते समय करंट की चपेट में आने से टोडरपुर निवासी संविदाकर्मी लाइनमैन धर्मराज (28) की मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने मृतक संविदा कर्मी लाइनमैन धर्मराज का शव लेकर टोडरपुर पावर हाउस पर रख दिया। 

जहां अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हंगामा करने लगे। जिससे पावर हाउस से जुड़े 15 गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।


परिजनों ने पावर हाउस पर शव रखकर की मुआवजे की मांग


वहीं मृतक के पिता गुलाब भारद्वाज ने बताया कि बेटा शटडाउन लेकर बिजली बना रहा था, तभी किसी कर्मचारी द्वारा बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई, जिससे हमारा बेटा धर्मराज बिजली बनाते वक्त करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। विभाग की लापरवाही से अब तक कई संविदाकर्मी लाइनमैन्स की मृत्यु हो गई है। 

मृतक के पिता गुलाब भारद्वाज ने उचित कार्रवाई एवं मुआवजा को लेकर टोडरपुर पावर हाउस शव रखकर अपनी मांगों को लेकर हंगामा व घेराव किया।अधिशासी अभियंता ने कहा कि शटडाउन प्रतिबंधित था, उसके बाद भी यह संविदाकर्मी अपना पर्सनल काम कर रहा था। जिससे यह घटना घटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post