गर्मियों में अधिवक्ताओं के लिए काले कोट और गाउन की अनिवार्यता में छूट की हुई मांग, सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया है कि गर्मी के मौसम में वकीलों के लिए काले कोट और गाउन की अनिवार्यता में छूट होनी चाहिए। याचिका में कहा गया, "मेडिकल एक्सपर्ट के नेतृत्व में कमेठी का गठन हों, जो तय करें कि गर्मियों में वकील कैसे कपड़े पहनें"। 

आपको बता दें कि वकीलों के ड्रेस की शुरुआत इंग्लैंड में हुई और वहीं वकीलों का ड्रेस कोड तय किया गया था जिसे भारत में भी अपनाया गया है। 1327 ईसवी में एडवर्ड तृतीय के कार्यकाल में वकालत की शुरुआत हुई थी और तभी यह तय किया गया था कि जजों का ड्रेस कैसा होना चाहिए, तब रॉयल कोर्ट में जजों की पोशाक तय हुई थी। इंग्लैंड में 1650 के आसपास जजों द्वारा विग पहने गए और गाउन की परंपरा शुरू हो गई। इसके बाद ब्रिटिश राज घराने द्वारा 1865 में ब्लैक कोट पहनने का आदेश दिया गया और फिर अदालतों में ब्लैक कोट पहनने की परंपरा शुरू हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post