भीषण गर्मी को देखते हुए बीएचयू की सेमेस्टर परीक्षाओं के समय में होगा बदलाव

बीएचयू की सेमेस्टर परीक्षाएं सुबह 8 से 11 बजे और शाम को 3 से 6 बजे तक कराई जाएंगी। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की टाइमिंग में बदलाव किया है। कुलपति प्रो. सुधीन जैन ने इसके बाबत निर्देश दिए हैं। इसके बाद परीक्षा नियंता कार्यालय ने सभी विभागों को निर्देशित किया गया है। 

बीएचयू व इससे संबद्ध कालेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। मई के आखिरी दिनों में गर्मी ने सितम ढाया। जून में भी कोई खास राहत नहीं है। ऐसे में बीएचयू प्रशासन ने सुबह और शाम के वक्त परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है, ताकि परीक्षार्थियों को सहूलियत रहे। इसका आदेश से बीएचयू व इससे संबद्ध कालेजों में पढ़ने वाले लगभग 50 हजार विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। हर बार दोपहर में कराई जाने वाली कामर्स की परीक्षाएं सुबह की पाली में होंगी। बीकाम, एमकाम और एमबीए की परीक्षाएं सुबह की पाली में 8 से 11 बजे तक कराई जाएंगी। पहले ये परीक्षाएं दोपहर 1.30 से शाम 4.30 तक कराई जाती थीं। कामर्स फैकल्टी के डीन प्रो. एचके सिंह के अनुसार गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post