कसेरा महिला कला केंद्र द्वारा आयोजित निशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न

कसेरा महिला कला केन्द्र द्वारा निःशुल्क ग्रीष्म कालीन शिविर का समापन समारोह आयोजित हुआ। श्री हैहयवंशीय क्षत्रिय महिला कला केन्द्र द्वारा लगातार 14 वर्ष से निःशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर लगाकर बच्चों की प्रतिभा को बढ़ाने का कार्य किया जाता है। 

प्रशिक्षण में ढोलक, मेहंदी, ब्युटीशियन, कर्राटे, साप्ट ट्रवायज, डान्स, क्राफ्ट आदि का प्रशिक्षण कुशल पूर्वक प्रशिक्षकों के द्वारा 40 दिन लगातार कार्यक्रम संचालित किया गया।

समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनारास ब्रास मर्चेंट एसोसिएशन, श्री हैहयवंशीय क्षत्रिय कसेरा महासभा के महामंत्री मनोज सिंह कसेरा के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ जिसमें रामनरायन, अरून, अशोक वर्मा, महिला कला केन्द्र सदस्य, सरीता, राम, शिवानी इत्यादि शामिल हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post