श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में आध्यात्मिक प्रवचन एवं रसमय संकीर्तन का हुआ आयोजन

प्रख्यात संत पंचम मूल जगदगुरु कृपालु महाराज की प्रचारिका धामेश्वरी देवी द्वारा 10 दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन एवं रसमय संकीर्तन 7 जून से चल रहा है। दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में 17 जून तक नियमित रूप से धामेश्वरी देवी द्वारा आध्यात्मिक प्रवचन दिया जायेगा, साथ ही मानसिक शांति के लिए रसमय संकीर्तन भी किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक चल रहा है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे है।

वही दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन श्रृंखला मे जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की प्रचारिका धामेश्वरी देवी ने वेद और शास्त्रों के प्रमाण सहित बताया कि विश्व का प्रत्येक जीव एकमात्र आनंद ही चाहता है। वह आनंद कहाँ है? कैसे मिलेगा? इसी के लिए अनवरत् प्रयासरत् है। क्योंकि जीव ईश्वर का अंश है। 

प्रत्येक जीव ईश्वर का सनातन अंश होने के कारण अनादिकाल से आनंद की खोज में लगा हुआ है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वेद कहते हैं कि विश्व का प्रत्येक जीव आस्तिक है।  प्रवचन के अंत में श्री राधा कृष्ण भगवान की भव्य आरती हुई जिसमें समस्त भक्त गणों ने आध्यात्मिक लाभ लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post