हिंदू जनजागृति समिति वैश्विक हिंदू राष्ट्र महोत्सव का करेगा आयोजन

वा में 30 जून तक हिन्दु जनजागृति समिति के द्वारा "वैश्विक हिन्दु राष्ट्र महोत्सव " मनाया जाएगा।धर्मप्रचारक सद्गुरु निलेश सिंगबाळ ने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष के उपरान्त अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर निर्माण हिंदु राष्ट्र को बनाने की तरफ पहला कदम है। 1950 से अबतक हिंदुओं की घटती आबादी और मुस्लिमों की बढ़ती आबादी को अप्राकृतिक कहा है। भारत की जनगणना 13 सालों से नहीं हुई। इस पर भी उन्होंने चिंता जताई साथ ही कहा की सीएए और एनआरसी तुरंत लागु होनी चाहिए। आए दिन  जम्मु कश्मीर में हो रहें आतंकवादि हमले, खालिस्तानवादी आंदोलन जैसे देश की सुरक्षा और शांति पर आंच आने वाले जैसे विषयों पर भी प्रकाश डाला कि कैसे अगर सभी हिंदु साथ आ जाए तो इन परेशानियों को जड़ से उखाड़ा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि हिंदू राष्ट्र स्थापना के कार्य को गति देने के लिए प्रतिवर्ष समान इस वर्ष भी 12वे अखिल भारतीय हिंदू राष्ट्र अधिवेशन अर्थात वैश्विक हिंदू राष्ट्र महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव आगामी 24 से 30 जून तक श्री रामनाथ देवस्थान गोवा में संपन्न होने वाला है। पराडकर भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक सद्‌गुरु निलेश सिंगबाळ तथा वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा उपस्थित थें।

Post a Comment

Previous Post Next Post