10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रहलाद घाट स्थित बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में बड़े ही धूम धाम से योग दिवस मनाया गया। योग गुरु विजय नावड़ ने विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं को योग करा कर इसके गुण को बताया।
उन्होंने कहा अगर शरीर को चार्ज करना है रोग मुक्त करना है तो जीवन में बहुत जरूरी है योग करना। सभी ने कई योगासन को सीखा ताकि भविष्य में काम आये। योग शिविर में प्रमुख रूप से उप प्रबंधक मंजुल पाण्डेय, प्रधानाचार्या स्नेहलता पाण्डेय सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे।
Tags
Trending