जिला प्रशासन द्वारा 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में योग शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। आदि योगी के स्थान से काशी विश्वनाथ धाम में योग दिवस के मौके पर भव्य योग अभ्यास का आयोजन किया गया।
जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भक्तों के साथ स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। विश्वनाथ धाम में पहली बार ये मौका देखने में आया जब बड़ी संख्या में लोगों ने योग करते हुए निरोग रहने का संदेश दिया।
कैबिनेट मंत्री का कहना था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को पहचान देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को निरोग रहने का एक बड़ा रास्ता दिखाया है। जिसके जरिए लोग अपने आप को निशुल्क योग करते हुए स्वस्थ रख सकते हैं।
Tags
Trending