वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में उपाध्यक्ष के निर्देश के क्रम मे ’’नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्प’’ का आयोजन किया गया। कैम्प में मानचित्र निस्तारण के सन्दर्भ में नियोजन अनुभाग द्वारा कुल-20, सीलिंग अनुभाग द्वारा कुल-15 अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया।
कैम्प में कुल-03 नये शमन मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए। कैम्प में मानचित्र एवं नोटिस के सम्बन्ध में की सुनवाई के दौरान कुल-131 लोग आए। कैंप में 109 नोटिस प्रकरणों में सुनवाई की गयी।