भीषण गर्मी से राहत पाने एवं शीघ्र वर्षा होने की कामना को लेकर श्री श्री यंत्रम पीठम समिति द्वारा बाबा कालभैरव का विशेष पूजन-अर्चन एवं आरती आयोजित किया गया। काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव को खुश करने के लिए जय-जयकार के उद्घोष के साथ इस विशेष पूजन का समापन हुआ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने बाबा कालभैरव से शीघ्र वर्षा और प्रचंड गर्मी से राहत की प्रार्थना की। प्रमुख रूप से शिव प्रसाद पाण्डेय, लिंगिया महाराज, सुट्टू महाराज, अवशेष पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में मंदिर परिवार के सदस्य एवं भक्तजन उपस्थित थे।पूजन समारोह के दौरान भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बाबा कालभैरव से कृपा की कामना की। समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल आस्था का प्रदर्शन था, बल्कि सामाजिक सरोकारों की दिशा में भी एक कदम था।
समिति के सदस्य शिव प्रसाद पाण्डेय ने कहा, "हमने बाबा कालभैरव से शीघ्र वर्षा की प्रार्थना की है ताकि भीषण गर्मी से राहत मिल सके और किसानों को भी फसल की चिंता से मुक्ति मिल सके।"इस विशेष पूजन के आयोजन से समस्त भक्तों में उमंग और आस्था का संचार हुआ। सभी ने बाबा कालभैरव के समक्ष अपनी मनोकामनाओं को रखते हुए शीघ्र वर्षा और सुख-समृद्धि की कामना की।