वाराणसी में 13 साल की बच्ची से दरिंदगी का आरोपी उसका चचेरा भाई ही निकला। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ जारी है।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची के शरीर पर चोट के 8 निशान मिले हैं। चेहरे पर दांत से कांटा गया था। आंख, पीठ और कमर के नीचे भी चोट के निशान हैं। माथे से खून रिस रहा था। प्राइवेट पार्ट पर भी चोट मिली है।
डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया- सीसीटीवी के आधार पर मोहल्ले के कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया था। इनमें एक युवक अपार्टमेंट की ओर जाता दिखा। युवक ने पूछताछ के दौरान खुद ही घटना कबूल की है। आरोपी लड़की का चचेरा भाई है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मामला थाना कैंट एरिया का है। शुक्रवार को यहां एक अपार्टमेंट की छत पर रखी टंकी से 13 साल की बच्ची का शव मिला था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची के हाथ बंधे थे, सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे। आईजी के. एंजिलरसन ने खुद सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बच्ची 2 दिन से लापता थी। परिजनों ने कैंट थाने में 26 जून को गुमशुदगी दर्ज कराई थी।