तुलसीघाट पर बीते 72 घंटे में 3 लोगों की डूबने से हुई मौत

वाराणसी के अस्सी घाट के करीब तुलसीघाट इन दिनों मौत का घाट बनकर सामने आया है। बीते 72 घंटे में 3 लोगों की डूबने मौत हो गई है। मौत का मुख्य कारण घाट पर गहराई का पता नही चलना बताया गया। 

वहीं शुक्रवार देर रात को भी एक युवक की तुलसी घाट पर डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान मिर्जापुर के मड़िहान घोड्थरा कलवारी निवासी संदेश पटेल (17) रूप में हुई है। जो अपने दोस्तों के साथ वाराणसी घूमने आया था।

पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को निकाला बाहर 

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक का शव बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए तुलसी घाट आया था। स्नान के दौरान गहरे पानी मे जाने से उसकी मौत हो गई। साथ आए दोस्तों और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस की उदासीनता बन रही है मौत की वजह

स्थानीय निवासी विनीत ने बताया कि इस घाट पर सबसे अधिक संख्या में लोग गंगा स्नान करने आते हैं। स्थानीय लोगों द्वारा मना करने पर लोग झगड़ा कर लेते हैं। वहीं जल पुलिस की भी बात नहीं मानते हैं और बैरिकेडिंग के उस पर जाकर स्नान करने लगते हैं। बैरिकेडिंग के आगे काफी गहरा पानी है जिससे लोग डूब जाते हैं। जल पुलिस प्रभारी मिथलेश यादव ने बताया कि तुलसीघाट पर हो रहे हादसों के बाद वहां चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। इसके अलावा गंगा में बैरिकेडिंग को और दुरुस्त की गई है। जिससे इन घटनाओं को रोका जा सके। इसके अलावा पुलिस की टीम भी वहां गस्त करती रहती है। उन्होंने बताया कि लगातार पुलिस द्वारा मना किया जाता है लेकिन स्नान करने वाले बात नहीं सुनते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post