नीट परीक्षा को लेकर युवा कांग्रेस का कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री कार्यालय का किया घेराव: शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

देशभर के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली NEET और UGC NET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में हल्ला बोला है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर युवा कांग्रेस ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर शनिवार को धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। 


इसी क्रम में  वाराणसी में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह व जिलाध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री कार्यालय का घेराव करने निकले। धर्म संघ से प्रदेश अध्यक्ष के साथ  वाराणसी युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकास सिंह भारी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए कूच किये। इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक लिया। जिसके बाद पुलिस के साथ युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ की जमकर झड़प हुई। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच में जमकर धक्का-मुक्की और नोक-झोंक हुई। 

जिसके बाद पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष और  जिलाध्यक्ष के साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और उन्हें बसों में भरकर भेलूपुर थाना ले गई।  नीट परीक्षा - 2024 के पेपर में गड़बड़ी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह ने केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि आखिर मेरी बात सही हुई। आज नीट पेपर को लेकर जिस कंपनी का नाम आ रहा है वह गुजरात की है। देशभर में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का ठेका गुजरात की कंपनियों को किस आधार पर दिया जाता है।  क्या उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में और कोई कंपनियां नहीं हैं, जो इस तरह की प्रवेश परीक्षा करा सकती ।    


 गुजरात की कंपनियां करवा रहीं हैं परीक्षा, पीएम से मांग- बदलिए शिक्षा मंत्री

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराने का जिम्मा भी गुजरात की कंपनी को दिया गया था। पुलिस ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि कंपनी का मालिक पूरे परिवार के साथ देश छोड़कर अमेरिका भाग गया है। उन्होंने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि अब बाबा अपना बुल्डोजर लेकर क्यों नहीं आरोपी का घर गिराने पहुंच रहे हैं। विकास सिंह ने कहा कि गुजरात की लॉबी प्रवेश परीक्षा में घुस गई है। भाजपा ने युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार के कारण लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लग गया है। अभिभावकों के लाखों रुपए बर्बाद हुए हैं, जिस कारण कई छात्र अवसाद में हैं और कई ने तो आत्महत्या कर ली है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post