एक दिन की बढ़त के बाद गंगा का जलस्तर हुआ स्थिर, जल आयोग द्वारा रखी जा रही नजर

एक दिन की वृद्धि के बाद वाराणसी में गंगा का जलस्तर फिर स्थिर हो गया है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार की सुबह जलस्तर 58.62 मीटर रिकार्ड किया गया था। जल आयोग की ओर से जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। साथ ही बरसात में बाढ़ की अनुमान को देखते हुए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

वाराणसी और आसपास के इलाकों में पिछले वर्ष औसत से 60 फीसद कम बारिश हुई थी। इसका प्रभाव गंगा के जलस्तर पर भी पड़ा। गंगा का जलस्तर काफी नीचे चला गया। इस साल मानसून सीजन में अच्छी-खासी बारिश हो रही है। यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हुई है जिसके चलते अयोध्या में सरयू समेत प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं। गंगा के जलस्तर में भी मामूली वृद्धि देखी गई है।वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। ऐसे में अगर देखा जाए तो गंगा का जलस्तर अभी चेतावनी बिंदु से लगभग 12 मीटर नीचे है और घबराने वाली कोई बात नहीं है। फिर भी पूरी सावधानी बरती जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post