लंका थाना अंतर्गत मालवीय प्रतिमा (सिंह द्वार) से कुछ दूरी पर सीवर ओवरफ्लो होकर सड़क मार्ग पर बह रहा है, जिससे लाखों लोगों का प्रतिदिन आवागमन प्रभावित हो रहा है। इस मार्ग से छात्र-छात्राएं, चिकित्सा कर्मी, आम नागरिक और मरीजों के तिमारदार नियमित रूप से गुजरते हैं।
गंदा पानी बहने से सड़क पर दुर्गंध फैल गई है और गड्ढों के कारण आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, यह लंका का मुख्य मार्ग है और माधव मार्केट की ओर जाता है। सीवर लाइन ध्वस्त हो जाने के कारण पानी निकल नहीं पा रहा है और ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है।दिन-प्रतिदिन 10 से 12 लोग गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। हाल ही में, एक महिला और एक पुरुष गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बाद में ट्रामा सेंटर ले जाना पड़ा।
नगर निगम और पार्षद से कई बार शिकायत करने के बावजूद, इस समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। सड़क पर बना बड़ा गड्ढा एक बड़े हादसे को दावत दे रहा है। गंदे पानी से बदबू और संक्रामक बीमारियों का भय लोगों को सताने लगा है। महीनों से जाम नाली की समस्या के कारण पानी की निकासी सही से नहीं हो पा रही है, जिससे नागरिकों में रोष बढ़ता जा रहा है।स्थानीय प्रशासन से अनुरोध है कि इस गंभीर समस्या का तत्काल समाधान किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके और किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।