मुख्यमंत्र योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ व बाबा काल भैरव का किया दर्शन पूजन, 5 फूड वैन का किया शुभारंभ

श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पुण्य अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दर्शन पूजन किया गया। 

इस महापर्व पर श्री काशी विश्वनाथ धाम को उपलब्ध कराए गए 05 फूड वैन का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया गया। 

इन फूड वैन्स का उपयोग मंदिर न्यास द्वारा विभिन्न स्थानों पर तीर्थयात्रियों, यात्रियों, अस्पतालों में भर्ती रोगियों तथा उनके तीमारदारों, संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों आदि को अन्न सेवा वितरण हेतु प्रयोग में लाया जायेगा। 

वहीं काशी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाते हुए शोडषोपचार पूजन अर्चन किया। और पूरे प्रदेश व देश के मंगल की कामना की । वह मुख्यमंत्री ने काशी के कोतवाल बाबा श्री काल भैरव के दरबार में भी हाजिरी लगाई जहां पर उन्होंने बाबा का विधिवत पूजन अर्चन करते हुए उनकी वृहद आरती की

Post a Comment

Previous Post Next Post