गंगा के जलस्तर में बढ़ाव के चलते घाटों का टूटा आपसी संपर्क

गंगा काफी बढ़ाव पर है तेजी के साथ गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है 84 घाटों का संपर्क एक दूसरे से टूटता नजर आ रहा है। घाट निवासियों का अनुमान है कि यही स्थिति रही तो काफी तेजी से बाढ़ आ सकती है जो आस पास सहित दूर दराज से आए स्नानार्थियों के लिए खतरा सवित होगा ।

भारी मानसूनी बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी की वजह से वाराणसी के गंगा घाट डूब रहे है। बारिश की वजह से गंगा के किनारे 20 फीट से ज्यादा पानी भर गया है, जिसकी वजह से प्रशासन ने लोगों को गंगा घाट के किनारे न जाने की सलाह दी है। गंगा का जलस्तर एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बढ़ रहा है, लिहाजा घाटों के किराने सभी मंदिर जलमग्न हो गए हैं। इसके अलावा भीषण जलभराव की वजह से 84 घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post