यूपी के गाजियाबाद में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां गुरुवार की रात को दो युवकों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैली हुई है। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि मृतक विकास और नवीन दोनों रिश्ते में साढ़ू हैं। दोनों की हत्या उनके ही साढ़ू अनुज ने अपने मित्र कुलदीप के साथ मिलकर की। पुलिस ने बताया कि मामला संपत्ति विवाद का है। पुलिस ने दोनों आरोपित अनुज और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
Tags
Trending