जयपुर: गुरुवार को पुलिस ने स्पाइसजेट की एक महिला कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने सुरक्षा जांच में हुए विवाद के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक जवान को थप्पड़ मार दिया था। इस घटना पर स्पाइसजेट का भी जवाब सामने आया है। उनका कहना है कि महिला कर्मचारी का यौन उत्पीड़न हुआ है और वो इस मामले में महिला कर्मचारी के साथ हैं।
सूत्रों के मुताबिक महिला कर्मचारी स्पाइसजेट एयरलाइन्स में फूड सुपरवाइज़र है। वो विगत 11 जुलाई की सुबह 4 बजे एयरपोर्ट में 'वीकल गेट' से अंदर जा रही थी कि तभी उसी समय सहायक उप-निरीक्षक गिरिराज प्रसाद ने उन्हें उस गेट पर रोका और कहा कि उन्हें वहां से जाने की अनुमति नहीं है।CISF अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद उसे एयरलाइन्स क्रू के लिए पास के गेट पर जांच करवाने के लिए कहा गया, परंतु वहां उस वक्त कोई महिला CISF कर्मी मौजुद नहीं थी।बता दें कि जयपुर हवाई अड्डे के एसएचओ राम लाल ने बताया कि ASI ने सुरक्षा जांच के लिए एक महिला सहकर्मी को बुलाया था, लेकिन तब तक बहस काफी बढ़ गई थी और स्पाइसजेट कर्मचारी ने उसे थप्पड़ मार दिया था। उन्होंने बताया कि कर्मचारी के खिलाफ भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 121(1) (लोक सेवक को सर्विस के दौरान चोट पहुंचाना) और 132 (लोक सेवक पर हमला करना) के तहत मामले की शिकायत दर्ज की गई है।वहीं दुसरी तरफ स्पाइसजेट एयरलाइन्स का कहना है कि फूड सुपरवाइज़र के पास गेट से जाने का एंट्री-पास था।