लखनऊ: काफी समय से बंद पड़े भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी के मकान पर चोरों ने किया हाथ साफ

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के बड़े भाई हिमांशु त्रिवेदी के आवास पर चोरी हुई है। उनका ये घर लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 21 में स्थित है। भाजपा नेता के भाई का ये निजी आवास थाना गाजीपुर रिंग रोड चौकी से 200 मीटर की दूरी पर है।

दरअसल, हिमांशु त्रिवेदी का ये मकान कई महीनों से बंद पड़ा था। त्रिवेदी परिवार इंदिरा नगर से गोमती नगर में बने नए घर में शिफ्ट हो गए थें। तब से ये मकान बंद पड़ा हुआ है। चोरी के इस मामले को गाजीपुर थाने में दर्ज किया गया है।मामले की सूचना मिलते ही डीसीपी नॉर्थ मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड की भी टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये जांच में जुटी है। मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें लगा दी गईं हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post