क्या नरेद्र मोदी के सांसद निधि का पैसा खत्म? जनसुनवाई के दौरान राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ने फरियादी से कहा : सांसद निधि का पैसा खत्म, अगले साल आना

गुरुधाम स्थित पीएमओ कार्यालय में राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र द्वारा जन सुनवाई की गयी। जिसमें जनता की जो समस्या है उसके निवारण के लिए राज्य मंत्री ने सब की बात सुनी। 

बसंत पट्टी गंगापुर के रहने वाले मनोज कुमार ने बताया कि हमारा मकान गैस लीकेज के कारण जल गया जिससे कि हमें रहने में असुविधा हो रही है और हम सांसद कोटे से 10 लाख रुपए की मांग कर रहे है।तो मंत्री जी ने कहा कि अभी सांसद कोटे में पैसा खत्म हो गया है आप या तो अक्टूबर में आये या फिर मार्च में । वही मनोज कुमार का कहना है कि सांसद कोटे में लगभग 5 करोड रुपए आते हैं क्या इतनी जल्दी यह पैसा खत्म हो जाता है और अब हम किसके पास अपनी सुनवाई करने के लिए जाए।





Post a Comment

Previous Post Next Post