भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है जिसमें अब केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही एसी और स्लीपर कोच में सफर कर पाएगें। इसका असर लाखों रेल यात्रियों पर पड़ेगा। रेलवे ने 1 जुलाई से ही इन नियमों को लागू कर दिया है और पहली बार वेटिंग टिकट को लेकर इस तरह का सख्त निर्णय लिया गया है।
रेलवे ने कहा है कि अगर किसी यात्री ने इस नए नियम को तोड़ा तो उस पर पेनाल्टी लगाने के अलावा टीटी उसे बीच रास्ते में ही उतार देगा।ऐसे यात्रियों से 250 से लेकर 440 रूपये तक फाइन भी वसूला जाएगा। इसके लिए ट्रेन में टिकट चेक करने वाले रेल कर्मचारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं।बता दें कि रेलवे द्वारा अब वेटिंग टिकट पर रिजर्वेशन वाले डिब्बों में सफर करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इसका तात्पर्य यह है कि अगर आपका टिकट वेटिंग रह गया है तो आप एसी या स्लीपर कोच में सफर नहीं कर सकते हैं।भले ही यात्री ने टिकट स्टेशन की खिड़की से ऑफलाइन ही क्यों न खरीदा हो। इस तरह के टिकट पर भी अब रेलवे ने रिजर्व डिब्बों में सफर करने पर रोक लगा दी है। वैसे तो यह निर्णय रिजर्व डिब्बों में कंफर्म टिकट के साथ सफर करने वालों की सहूलियत हेतु लागू किया गया है। लेकिन इसका वेटिंग टिकट पर सफर करने वाले लाखों यात्रियों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।