नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीएम को लिखा पत्र, पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 को करवाने की मांग

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। उन्होंने पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 को करवाने की मांग की है। बता दे कि नगीना लोकसभा सीट से सांसद व भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर दोबारा यूपी पुलिस परीक्षा कराने की मांग की है। चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 सरकार द्वारा सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा के रूप में प्रचारित किया गया था लेकिन पेपर लीक होने के कारण इसे 24 फरवरी 2024 को निरस्त कर दिया गया।

प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हुए सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि भर्ती परीक्षा को निरस्त हुए छह महीने पूरे होने को हैं और आपकी सरकार सो रही है। अगर इस परीक्षा को जल्द संपन्न नहीं कराया गया तो इससे प्रतीत होगा कि भर्ती सिर्फ चुनावी लाभ लेने के लिए शुरू कराई गई थी। यह 48 लाख अभ्यार्थी और प्रदेश की जनता के साथ धोखा होगा।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post