प्रदेश भर में चल रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने वृक्षारोपण करते हुए आम जनमानस को एक पौधा अवश्य लगाने के लिए जागरूक किया । पुलिस कमिश्नर और एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने अपने कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर इस अभियान को गति दी। बताया कि हर थाने में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण का अभियान चल रहा है उसी क्रम में पुलिस कार्यालय और पुलिस लाइन में भी व हर थाने में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अवश्य करने की अपील की।