गुरु पूर्णिमा व श्रावण माह में होने वाले दर्शन पूजन को लेकर मंदिरों को मठों में चल रही तैयारी

नगर में श्रावण माह में होने वाले दर्शन पूजन एवं गुरुपूर्णिमा की जोर दार तैयारी चल रही है मंदिरों को आकर्षक रूप देने व साफ सफाई में श्रद्धालु ,साधु संत लग गए है।

शिवालयों में अभी से ही हर हर महादेव की गूंज उठने लगी है. ईश्वरगंगी स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर के महंत मधुरकृष्ण जी महराज ने बताया कि रविवार को गुरुपूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा एव सोमवार से श्रावण का श्रृंगार व पूजन अर्चन प्रारंभ हो जाएगा। 

इस बार सोमवार से शुरू हो रहा श्रावण बड़ा ही फलदाई है और इस बार पांच सोमवार भी पड़ रहा है। प्रत्येक सोमवार सहित पूरे श्रावण माह में विविध अनुष्ठान किए जाएंगे और बाबा का विधिवत पूजन अर्चन किया जाएगा ।



Post a Comment

Previous Post Next Post