रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा द्वारा प्राइमरी पाठशाला परिसर में हुआ वृक्षारोपण

रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत प्रथम चरण में नाटी इमली स्थित बेसिक प्राइमरी पाठशाला परिसर में पाठशाला के बच्चों के साथ "पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ, इस दुनिया को सुंदर बनाओ" के स्लोगन के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष रविशंकर सिंह ने पाठशाला के बच्चों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बतालाया। इस अवसर पर पेड़ की वेशभूषा में स्कूल के पाँच बच्चे सभी के आकर्षण का केंद्र बने रहे। सर्वप्रथम अध्यक्ष अरविंद विनोद अग्रवाल ने आम के पेड़ का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सदस्यों ने लगभग 25 से अधिक ऑक्सीजन व फल देने वाले पौधों का रोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। प्रारम्भ में सचिव आनंद बर्मन ने स्वागत, अंत में संयोजक श्याजी गुप्ता ने आभार ज्ञापित किया।इस मौके पर मुख्य रुप से अरविंद विनोद अग्रवाल, रविशंकर सिंह,  अनूप नागर, शलभ शर्मा, ज्ञानेश सेठ सहित स्कूल के अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित थीं।



Post a Comment

Previous Post Next Post