गंगा मे डूबी महिला की तलाश जारी, अस्सी घाट से सभी नावों को हटाकर की जा रही खोजबीन

वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के अस्सी घाट के सामने रविवार रात गंगा आरती के दौरान गंगा में डूबी अर्चना गुप्ता 56 वर्षीय का चौथे दिन अस्सी घाट के सभी नाव को हटा दिया गया। 5 गोताखोरों के साथ साथ नाविक भी महिला की तलाश मे जुट गए हैं। 

वही दूसरे तरफ परिजनों का कहना है कि जब तक हमको शरीर नहीं मिलता तब तक हम काशी से नहीं जायेगा।


रिश्तेदार की 50वी सालगिरा मनाने पहुंचे थे काशी


आगरा की रहने वाली अर्चना अपने पति कृष्ण कुमार गुप्ता और परिवार के 7 लोगो के साथ काशी घूमने के लिए शनिवार को काशी पहुचीं थी। इस दौरान नाव से अचानक गंगा में गिर गई थी। सूचना के बाद काफी खोजबीन के बाद भी महिला का पता नही चल पाया था। उनके पति कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि हम लोग अपने साढ़ू के पिता जी का 50वां सालगिरा मनाने के लिए वाराणसी पहुंचे थे लेकिन हमको क्या पता कि मेरी ही जीवन संगिनी का साथ हमसे टूट जायेगा यह कहकर वो रो पड़े।


काशी के बाद बच्चों संग पूणे जाने का था प्लानिंग


महिला के पति कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि हम लोग शनिवार को वाराणसी पहुंचे थे उसके बाद हमने बाबा का दर्शन किया और शाम को गंगा आरती में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि काशी भ्रमण के बाद हम अपने बच्चों के साथ पूणे जाने वाले थे। लेकिन हमें क्या पता था कि ये घटना हो जाएगी। रविवार से वह लगातार अपने पत्नी की तलाश में हर अधिकारी के पास जा रहे हैं उन्होंने कहा कि जल पुलिस के प्रभारी हमारी बहुत मदद कर रहे हैं। मैं जब भी उन्हें फोन कर रहा हूं वह तत्काल अपने सिपाहियों को मेरे पास भेज रहे हैं अब तक हमने 30 से अधिक जगहों पर गोताखोरों की मदद से तलाश की है लेकिन कोई भी पता नहीं चला है।


गंगा आरती के दौरान घाट पर मुस्तैद किया जाए गोताखोर 


कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा कि हम काशी के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखेंगे कि गंगा आरती के दौरान गोताखोर को मुस्तैद किया जाए। उन्होंने कहा की आरती के दौरान इतनी आवाज होती है कि अगर कोई डूब जाता है तो उसकी आवाज भी नहीं सुनाई देगी।

वही बीते गुरुवार को अपने मामा का दाहसंस्कार करने पटना के कृष्ण नगर से परिजनों के साथ आए गोलू कुमार 18 वर्षीय का भी अब तक पता नही लग पाया।


जल पुलिस परिजनों की कर रही मदद

 

जल पुलिस प्रभारी मिथलेश यादव ने बताया कि परिजनों द्वारा जहां भी बताया जा रहा वहां पर तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पानी का बहाव होने के कारण डूबी महिला को खोजने में दिक्कत हो रही हैं। उन्होंने बताया कि हम NDRF के साथ साथ क्षेत्रीय गोताखोर की भी मदद ले रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post