नमो घाट पर माला फूल सहित अन्य सामानों की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने धरना प्रदर्शन किया। काफी संख्या में जुटे महिला दुकानदारों ने आरोप लगाया कि विपुल मिश्रा राजू सिंह और अभिषेक सिंह नामक व्यक्तियों द्वारा हम लोगों को दुकान नहीं लगने दी जाती है।
उन लोगों के द्वारा हमारा सामान उठाकर फेंक दिया जाता है महिलाओं के साथ अभद्रता की जाती है और गाली गलौज की जाती है महिला ने कहा कि यहां दुकान लगाकर हम अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं लेकिन इन लोगों के द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है इसकी शिकायत हमने कई जगह की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।