चौक थाना क्षेत्र के भुलेटन मोहल्ले के भूले टन मंदिर में एक वर्ष से चल रहे लगातार रामायण की पूर्णाहुति रविवार को किया गया जिसमें भव्य रामायण की प्रस्तुति हुई ।
पूरे मंदिर प्रांगण सहित भगवान राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न भक्त हनुमान को आकर्षक ढंग से फूल पत्तियों से सजाकर विशेष पूजन अर्चन किया गया। रामायण की प्रस्तुति मोनी बाबा ,विंदु प्रसाद शर्मा,अजय कुमार जायसवाल सहित अन्य रामायणियों और क्षेत्रीय लोगो द्वारा किया गया ।