श्री राणी‌ सती धाम में हरियाली व जलविहार श्रृंगार की सजी झांकी

रामकटोरा स्थित श्री राणी सती धाम मंदिर में हरियाली श्रृंगार के बीच जलविहार झांकी के साथ भजन कार्यक्रम में अनेक गायक कलाकारों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ पटना से आयीं भजन गायिका संजू अग्रवाल की भजन प्रस्तुति से हुआ। 

इस अवसर पर भजन गायक कलाकारों का स्वागत संजय झुनझुनवाला, निधिदेव अग्रवाल, दीपक बजाज व अशोक अग्रवाल ने किया। सायंकालीन विशेष आरती के समय हरियाली श्रृंगार एवं जलविहार झांकी के दर्शन को श्रद्घालुओं की काफी भीड रही। विशेष आगन्तुकों का स्वागत रमेश चौधरी के साथ प्रदीप तुलस्यान व शरद शाह ने तिलक लगाकर किया। 

मंदिर में हरियाली श्रृंगार के लिए कोलकाता से आए कलाकारों ने हरियाली सौन्दर्य माहौल के बीच छोटी सी झील बनाकर राणीसती दादी को नौका विहार करते झांकी का सुख श्रद्धालुओं को प्रदान किया। इस अवसर आयोजित भजन कार्यक्रम में पटना से पधारी गायक कलाकार संजू अग्रवाल और राणीसती श्याम भक्त मंडल के गायक कलाकारों द्वारा राजस्थानी शैली में भजनों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर सवामनी प्रसाद की व्यवस्था आनंद तुलस्यान,विश्वनाथ झुनझुनवाला जगदीश सरावगी, विरेन्द्र अग्रवाल आलोक मोदी इत्यादि ने संभाल रखी थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post