स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल में हुआ छात्र अलंकरण समारोह, विद्यार्थियों को कर्तव्य निर्वहन की दिलाई गई शपथ

स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल, जगतगंज शाखा में आयोजित अलंकरण समारोह में विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाश ध्यानानंद ने कहा कि वर्तमान लोकतांत्रिक व्यवस्था में छात्रों के अंदर त्याग, देशप्रेम, नैतिकता, जिम्मेदारी और सद्धरित्रता जैसे गुण एक मजबूत देश और समाज का निर्माण कर सकते हैं। राजनीति से स्वार्थ को निकालकर सर्वस्व समर्पण युक्त विद्यार्थी ही इस चुनौती का सामना कर सकते हैं। इस उद्देश्य से छात्र अलंकरण समारोह प्रतिबद्ध है।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानंद द्वारा स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने प्रबंधक बाबा प्रकाश ध्यान आनंद को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। 

समारोह के दौरान विद्यालय के प्रबंधक द्वारा नवनियुक्त छात्र प्रतिनिधियों को शैश एवं बैच लगाकर अलंकृत किया गया। नव नियुक्त हेड बॉय कृष्णा दुबे, हेड गर्ल कृतिका सिंह, स्पोर्ट्स कैप्टन गुरुदत्त यादव एवं अंशिका जायसवाल, कल्चरल कैप्टन देवदत्त यादव एवं नीति वर्मा सहित चारों सदनों के कैप्टन - साहिल वर्मा एवं मान्यता त्रिपाठी (टैगोर हाउस), यथार्थ गुप्ता एवं अनुष्का गुप्ता (रमन हाउस), राजवीर सिंह एवं अंजिका पटेल (दयानंद हाउस), सानिध्य सिरसीवाल एवं किंजल तिवारी (विवेकानंद हाउस) को शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रचना अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों की समस्याओं को परखने और उनकी योग्यता में निखार लाने में मदद करते हैं। कार्यक्रम का संचालन रेखा यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन दीपिका यादव ने दिया। विद्यालय की कोऑर्डिनेटर बीना उपाध्याय सहित समस्त शिक्षक गण और छात्र-छात्राएं समारोह में उपस्थित थे।शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कर्तव्य निर्वहन का शपथ ग्रहण समारोह पूर्ण हुआ, जिसमें सभी नव नियुक्त छात्र प्रतिनिधियों ने अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभाने की शपथ ली।इस अवसर पर बच्चों द्वारा आर्य एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका अवलोकन बाबा प्रकाश ध्यानानंद एवं प्रधानाचार्या रचना अग्रवाल ने किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post