अखरी गांव में उस समय कोहराम मच गया जब एक साथ तीन किशोरों का शव पहुँचा। हजारों की संख्या में लोग शव को देखने के लिए उमड़ पड़े। सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। गांव घर की महिलाएं दहाड़े मारकर रो रही थी। करूण विलाप सुनकर हर किसी की आँखे नम थी।
बता दे कि चितईपुर चुनार रोड पर खनाव में बस और तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक के टक्कर हो गई थी बाइक सवार तीनों किशोर की मौत हो गई। घटना के समय पीछे बैठे दो किशोर मोबाइल कैमरे से रील बना रहे थे। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोग तीनों किशोर को पास के निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने दो को मृत्यु घोषित कर दिया जबकि एक ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।