आगरा से वाराणसी भ्रमण पर आए परिवार की महिला गंगा में डूबी, नाव से गंगा आरती देखने के दौरान हुआ हादसा

वाराणसी अपने पूरे परिवार और रिश्तेदारों के साथ आगरा से वाराणसी पहुंचे कृष्ण कुमार गुप्ता गंगा घाट पर अपनी पत्नी को खोजने के लिए गंगा में कूदने की जिद्द करने लगे। उन्होंने अपने रिश्तेदारों से गुस्से में बोला-अगर तुम लोग हमें नहीं रोकते तो हम लाइफ जैकेट पहनकर अपने पत्नी को बचा लेता...यह शब्द कहकर वह रो पड़े...

काशी भ्रमण करने के लिए आगरा शहर की कमला नगर के दयालबाग की रहने वाली अर्चना गुप्ता 55 वर्षीय रविवार की रात में गंगा आरती देखने अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ नमो घाट से नाव लेकर वाराणसी के अस्सी घाट पहुंची थी।

उनके परिवार के बच्चे आरती की तस्वीर ले रहे थे। तभी अचानक पीछे से पहुंची एक नाव ने धक्का मारा और किनारे बैठी अर्चना गंगा में गिर पड़ी।‌ परिवार वाले जब तक कुछ समझ पाते तब तक वह डूब चुकी थीं।


नाव वाला तुलसी घाट छोड़कर भागा


अर्चना के पति कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा- मैंने नाव वाले से कहा कि मेरी पत्नी को खोजो तो बोला हम गोताखोर लेकर आते हैं और फिर परिवार के सदस्यों को तुलसीघाट पर उतारकर भाग गया। इसके बाद पूरा परिवार परेशान होकर लोगों की मदद मांगने लगा।

घाट पर चाय लगाने वाले टिक्कू ने सभी की मदद की और स्थानीय चौकी और जल पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भेलूपुर SHO, अस्सी चौकी प्रभारी, NDRF की टीम, जल पुलिस मौके पर मदद के लिए पहुंची।


नाव पर 9 लोग थे सवार


जानकारी के अनुसार नाव पर कुल 9 लोग सवार थे। नाव आरती दिखाने के लिए अस्सी घाट पर खड़ी थी। गर्मी लगने के कारण सभी ने लाइफ जैकेट उतार रखा था। कृष्ण कुमार गुप्ता अपनी पत्नी अर्चना गुप्ता सहित अन्य लोगों के साथ शनिवार सुबह आगरा से शहर पहुंचे थे।

गोदौलिया इलाके में किसी होटल में रुके थे। सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन करने के बाद काशी भ्रमण किया। इसके बाद शाम को गंगा आरती और नौका विहार करने के लिए निकले थे।


यूके में रहने वाले रिश्तेदार की एनिवर्सरी पर बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे 


कृष्ण कुमार ने बताया- यूके में रहने वाले रिश्तेदार की एनिवर्सरी में बाबा का आशीर्वाद लेने काशी आए थे। सावन के पहले सोमवार पर बाबा के दर्शन करने वाले थे पत्नी के गंगा में डूबने के बाद। एनडीआरएफ और स्थानीय 2 गोताखोरों ने 11 बजे तक गंगा में तलाश की लेकिन महिला का पता नहीं चला।

देर रात और पानी के तेज बहाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है कि जैसे ही कुछ पता चलेगा सूचना दी जाएगी। कृष्ण कुमार की गैस एजेंसी है। एक बेटा और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post