बस और बाइक की टक्कर से घायल तीसरे युवक की भी इलाज के दौरान मौत

वाराणसी में REEL बनाने के चक्कर में 3 लड़कों की मौत हो गई। युवक 100 की स्पीड में KTM बाइक लहराते हुए रील बना रहे थे, तभी सामने से बस आ गई। लड़कों से बाइक कंट्रोल नहीं हुई और बस में जाकर भिड़ गई। 

हादसे के बाद पुलिस ने मोबाइल चेक किया। मोबाइल का कैमरा ऑन था, लेकिन रील सेव नहीं हो पाई थी। हादसा गुरुवार सुबह रोहनिया क्षेत्र के खनवा में हुआ।



बस से टकराने के बाद 100 मीटर दूर जा गिरे


मृतकों की पहचान अखरी गांव निवासी साहिल राजभर उर्फ नाऊ (15), चंद्रशेखर उर्फ निरहू (16) और शिवम उर्फ चंचल राजभर (16) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार लड़के करीब 100 मीटर दूर जा गिरे। बस का एक हिस्सा डैमेज हो गया। बाइक सवार लड़के हेलमेट नहीं लगाए थे।

साहिल की मौके पर मौत हो गई। चंद्रशेखर और शिवम को CHC ले जाया गया। यहां चंद्रशेखर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शिवम को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।


बस ड्राइवर फरार, CCTV चेक कर रही पुलिस


अखरी चौकी प्रभारी ओम नारायण शुक्ला ने बताया- रील बनाने के चक्कर में यह घटना हुई। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। ACP रोहनिया संजीव शर्मा ने बताया- टक्कर के बाद बस खड़ी करके ड्राइवर फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। CCTV कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं।


तीनों लड़के दोस्त थे, घरवाले रो-रोकर बेसुध


तीनों लड़के दोस्त थे। घर से खनाव बाजार जाने के लिए निकले थे। वहां से घर लौटते वक्त हादसा हो गया। परिजनों ने बताया- हमें कुछ मालूम नहीं कि वो कहां गए थे। हादसे की सूचना जैसे ही घर पहुंची, तीनों लड़कों के घर मातम पसर गया। रो-रोकर मृतकों की बहनें और घर के अन्य महिलाएं बेहोश हो जा रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post