दशाश्वमेध घाट पर गंगा में स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से दो सगे भाइयों की डूब कर हुई मौत

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर बुधवार की सुबह गंगा में नहाते समय चार युवक डूब गए। चारों गहराई में साथ-साथ नहा रहे थे, अचानक तेज प्रवाह में बहने लगे। घाट पर नहा रहे लोगों ने आवाज लगाई तो जलपुलिस के साथ स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए कूद गए।

लंबी कवायद के बाद दो युवकों को अचेतावस्था में बाहर निकाला गया। एक घंटे की तलाश के बाद दो अन्य युवकों का शव गंगा से बरामद कर लिया गया। जिसमें दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गई। आनन फानन में अचेत दोनों युवकों को उपचार के लिए कबीरचौरा अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।

नई दिल्ली के तुगलकाबाद निवासी प्रेमानंद ठाकुर अपने परिवार और दो पुत्रों के साथ वाराणसी आए थे। उनके बेटे प्रसून के तीन दोस्त भी साथ आए थे। बुधवार सुबह दशाश्वमेध क्षेत्र में घाट घूमने के बाद के अहिल्याबाई घाट पर पहुंचे और नहाने के लिए उतर गए। पहले तो सभी किनारे पर नहाते रहे और कुछ लोग बाहर भी निकल आए।

नहाने के दौरान प्रभात ठाकुर, प्रसून ठाकुर, उज्जवल कुमार और ध्रुव सिंह गहराई की ओर चले गए, बाहर खड़े लोगों ने मना किया लेकिन चारों नहीं माने। गंगा में तैरते हुए अचानक प्रभात का नियंत्रण बिगड़ गया और वह डूबने लगा। पास में मौजूद प्रसून ने उसे बचाने की कोशिश की और दोनों डूब गए। उन्हें तलाशते हुए उज्जवल और ध्रुव भी तेज प्रवाह में बहने लगे।

चंद मिनट में चारों युवकों को डूबता देखकर घाट पर चीख पुकार मच गई और कोहराम के बीच जल पुलिस मौके पर पहुंची। जल पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक दो युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।

दो युवकों को अस्पताल पहुंचाया

दशाश्वमेध चौकी प्रभारी दिगम्बर उपाध्याय ने बताया कि दिल्ली के तुगलगकाबाद निवासी प्रेमानंद कुमार के दो पुत्र प्रभात ठाकुर (18 वर्ष) और प्रसून ठाकुर (21 वर्ष) की गंगा में डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान होने के बाद परिजनों ने शव को कब्जे में ले लिया।

साथ में आए मृतक के दो मित्रों उज्ज्वल कुमार व ध्रुव को स्थानीय लोगो के मदद से बचा लिया गया है। जबकि प्रभात ठाकुर की बॉडी तुरंत खोज लिया गया था जबकि प्रभात ठाकुर के बॉडी को एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक घंटे बाद खोजकर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post