दुर्गाकुंड क्षेत्र स्थित चित्रकूट अपार्टमेंट के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, लाखों का हुआ नुकसान

वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत दुर्गाकुंड क्षेत्र स्थित चित्रकूट अपार्टमेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से आस-पास के क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया। 

आग पर काबू पाने के लिए अपार्टमेंट के लोग खुद उसे बुझाने में लग गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।


फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू


आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा हैं। अपार्टमेंट शेखर दीक्षित नाम के शख्स का बताया जा रहा है। आग लगने के दौरान कुछ ही देर में आग की लपटें बाहर निकलने लगीं ।

फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी और 5 कर्मचारियों ने आग पर 35 मिनट में काबू पाया। जिस गोदाम में आग लगा वहां बर्तन स्टोर किया गया था।


मालिक ने 25 लाख के नुकसान का लगाया अनुमान 


गोदाम के मालिक शेखर दीक्षित ने बताया कि आज सुबह जब हम पहुंचे तो इसमें से धुआं निकल रहा था। उसके बाद जब हमने दरवाजा खोला तो आग की लपटें बाहर निकलने लगी। इसके बाद हमने चौकी पर तथा फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि इस आग लगने के कारण लगभग 25 लाख का हमारा नुकसान हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post