वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के महानगर अध्यक्ष मनीष केसरी के नेतृत्व में वाराणसी के राजेंद्र प्रसाद घाट पर मंत्री नंद गोपाल नंदी का पुनः प्राप्त जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वैश्य समाज के लोगो ने विद्वत ब्राम्हणों की अगुवाई में मंत्रोचार के बीच हवन यज्ञ किया। आगे उनके दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।
बड़ी संख्या में उपस्थित लोगो ने पूजा पाठ के पश्चात घाट पर लोगो में प्रसाद स्वरूप हलवा घुघरी का वितरण किया। जिसमे सैकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिसमे अजय केसरी, संजय केसरी, राजकुमार जायसवाल, मनीष केशरी आदि लोग शामिल रहे।वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री संजय कुमार केसरी ने बताया कि हमारे लोकप्रिय नेता मंत्री नंद गोपाल नंदी पर इलाहाबाद में 2010 में बम द्वारा हुए प्राण घातक हमले में वे बाल बाल बच गए थे। इस दिन को हम सभी समाज के लोग बहुत उल्लास के साथ मनाते हैं हमारा मानना है कि मां गंगा और बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से मंत्री नंद गोपाल नंदी उस हमले मे सुरक्षित थे।