यादव समाज ट्रस्ट द्वारा पत्रकार बंधुओ के साथ संत रघुवर नगर कॉलोनी स्थित धर्मशाला पर वार्ता कर बताया गया कि काशी में यादव समाज का अभी तक कोई धर्मशाला नहीं था जिससे समाज के लोगों को काफी असुविधा होती रही है समाज की परेशानियों को देखते हुए यादव समाज ट्रस्ट द्वारा खरीद कर सावन के प्रथम दिन 21 जूलाई दिन रविवार को जिस दिन देश के कोने-कोने से यादव बंधु काशी में जलाभिषेक करने के लिए उपस्थित रहते हैं
उसी दिन सावन के प्रथम दिन समाज को धर्मशाला सौप दिया जाएगा अध्यक्ष अशोक यादव द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकार बंधुओ को बताया गया इस दौरान प्रमुख रूप से यादव समाज ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं सदस्य उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से किशोरी किशोर दास सीताराम यादव, संदीप यादव एडवोकेट मुरारी यादव, शिवअधार यादव, दिलीप यादव, राजेश यादव, पारस यादव, अशोक यादव, बच्चा यादव, राजाराम यादव, भानु यादव अर्जुन यादव, आदि लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।