वाराणसी में 39वे राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का होगा आयोजन

सम्पूर्ण भारत में नेत्रदान कार्यक्रम को जन जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अन्तर्गत वाराणसी में 39वों राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत भारत के लगभग 15 लाख एवं वाराणसी आई बैंक सोसाइटी की प्रतीक्षा सूची में पंजीकृत 1100 से अधिक दृष्टिहीनों को पुर्नज्योति प्रदान करने के लिए विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाओं के सहयोग से नेत्रदान जनजागरण कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी साह हास्पिटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था के सचिव डा०. सुनील साह ने दी।

'डा. साह ने बताया कि इस वर्ष वाराणसी आई बैंक वाराणसी द्वारा 10 हजार नेत्रदान शपथ दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डा. साह ने बताया कि अई बैंक सोसाइटी की स्थानपा 1990 में हुई थी औरअब तक लगभग 9800 निःशुल्क नेत्र प्रत्याारोपण किया जा चुका है. उ०.प्र. सरकार के आकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में पूरे उत्तर प्रदेश में केवल 700 नेत्रदान प्राप्त हुए जिसमें से वाराणसी आई बैंक सोसाइटी द्वारा 104 नेत्रदान प्राप्त किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post