थोड़ी ही बारिश होने पर नगर निगम की पोल किस तरह खुल रही है कि लोगों का गुस्सा फूट पड़ रहा है बनिया नई सड़क कबीरचौरा पियरी चेतगंज आदि क्षेत्रों में सीवर की भारी समस्या हो रही है जिससे सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं बच्चों के अभिभावकों को काफी मुसीबत झेलना पड़ रहा है.
शहर के पूरे क्षेत्र के दुकानों में पानी भर गया जिससे लाखों का लोगों का नुकसान हुआ है कई बार कहने पर भी इससे लोगों को निजात नहीं मिल रही है समस्या के हल के लिए लोगों ने सरकार से आग्रह किया कि अगर इस समस्या का निदान नहीं हुआ तो आगे लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है ।
दुकानों में रखे सारे सामान अस्त व्यस्त हो गए गली-गली में कुड़े का उठान नहीं हो रहा है जगह-जगह गलियों में कूड़े का अंबार लगा हुआ है। लोगों का कहना है कि इस समस्या से बार-बार नगर निगम को अवगत कराने के बाद भी संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है।