किसान विरोधी बयान को लेकर एनएसयूआई ने भाजपा सांसद कंगना रनौत का फूँका पुतला, सदस्यता रद्द करने की हुई मांग

भाजपा की सांसद कंगना रनौत ने किसानों पर पुन: टिप्पणी की है जिसे लेकर विरोध का क्रम भी शुरू हो गया है। देश के अन्न दाताओं के बारे में अपमानजनक शब्द बोला जा रहा है इसी को देखते हुवे NSUI के बैनरतले छात्रों ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के गेट नम्बर 1 पर भाजपा सांसद कंगना रनौत का पुतला जलाया और कंगना रनौत के बयान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

छात्रों ने कहा कि अगर कंगना रनौत किसानों से माफी नहीं मांगती हैं तो इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा गौतम शर्मा का कहना है की भाजपा जल्द से जल्द कंगना रनौत की सदस्यता खत्म करे। इस दौरान ऋषभ पाण्डेय, संदीप पाल, रविन्द्र सिंह पटेल, अंगद पटेल, रोहित, प्रकाश पाल सहित बड़ी संख्या में छात्र शामिल रहे।





Post a Comment

Previous Post Next Post